
गणतंत्र दिवस पर अमलताश कॉलोनी में बुजुर्गों का सम्मान व सांस्कृतिक कार्यक्रम,उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया राष्ट्रीय पर्व….
बिलासपुर-आज 26 जनवरी 2026 को 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर अमलताश कॉलोनी में भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण, बुजुर्गों का सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास, उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। कॉलोनीवासियों ने एकजुट होकर देशभक्ति की भावना के साथ राष्ट्रीय पर्व को मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया। इसके बाद कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिकों का शाल, श्रीफल एवं सम्मान प्रतीक देकर सम्मान किया गया। आयोजकों ने कहा कि बुजुर्ग समाज की धरोहर होते हैं और उनका सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों एवं युवाओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य एवं प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने कलाकारों का तालियों के साथ उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष श्री सुदेश सोनू सिंह सिरोही ने की।
उपाध्यक्ष डॉ. अंतरा चंद्राकर, कोषाध्यक्ष प्रतिज्ञा सिंह (एडवोकेट) विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सह-सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।जिसमें मीना हिरानी, मधुबाला अग्रवाल, राकेश शर्मा, डॉ. राजवीर सीकरवार, अजय अग्रवाल, इंद्रराज सिंह, डॉ. कृष्ण कुमार, अशोक तिवारी, गुड्डु सिंह, सन्नी सलूजा, अमित हिरानी, सी.पी. गुप्ता, अभिनव शर्मा, सरिता गुप्ता, नीलम सिक्रवार, पलक जायसवाल, निधि सिंह, वर्षा जायसवाल, नेहा सलूजा, संगीता गुप्ता, किरण हिरानी, राखी जैन, ट्रेजा साहू एवं विनीता तिवारी शामिल रहे।
अंत में अध्यक्ष सुदेश सोनू सिंह सिरोही ने सभी कॉलोनीवासियों, अतिथियों एवं आयोजक सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता, सम्मान और राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण के साथ हुआ। अमलताश कॉलोनी में आयोजित यह गणतंत्र दिवस समारोह लंबे समय तक यादगार रहेगा।




