
गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर जैतखंभ पर ध्वज चढ़ा कर की गई पूजा अर्चना
बिलासपुर-संत गुरु घासीदास बाबा की जयंती 18 दिसंबर से मनाई जा रहे कार्यक्रम के दौरान मंगलवार 28 दिसंबर जरहाभाटा, मक्षवापारा जैतखाम मैं सतनाम समाज के अनुयायियों के द्वारा ध्वज चढ़ा एवं सामाजिक रिति अनुरूप पूजा अर्चना की गई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामाजिक महिलाएं युवा बुजुर्ग जन शामिल हुए गुरु घासीदास जयंती समारोह में भारतीय जनता पार्टी के महेश चंद्रिकापुरे, मनीष अग्रवाल, मकबूल अली, जुगल अग्रवाल, छोटेलाल महिलांगे मोहम्मद हाफिज दस्तगीर भाभा समाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए सामाजिक रुप से जितेंद्र अंचल सुरेश मनहर भरत जोगी सिकंदर राकेश जोगी अमल चतुर्वेद रानी कमलेश मनहर रवि बंजारे साहेब टंडन अनुराग तौलिया सहित समाजिक जन उपस्थित रहे।