स्व.हेमू देवी की पुण्यतिथि में दी गई उनके नाम के चौक पर श्रद्धांजलि..

बिलासपुर –बिलासपुर के रेलवे परिक्षेत्र में समाज सेविका के रूप में अपनी पहचान के साथ लोगो के अंदर समाज सेवा के भाव को जगाने और सामाजिक कार्य में उनको आगे रहने की सिख देने वाली समाज सेविका के पुण्यतिथि पर इस क्षेत्र के लोग उनके नाम के चौक पर बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धा सुमन के साथ अपनी श्रद्धांजलि दी।

आपको बताते चले कि हेमु देवी चौक का निर्माण गणेश नगर अन्नपूर्णा कॉलोनी सेक्टर 2 वार्ड नंबर 46 दिनांक 2 दिसंबर 2023 को निर्माण किया गया।हेमु देवी चौक को नगर पालिका निगम बिलासपुर ने स्वीकृति प्रदान की दिनांक 14 /7/2024 को हेमु दीदी के पुण्यतिथि पर उन्हें शहर के हेमु नगर देवरी खुर्द,रेलवे परिक्षेत्र एवं गणेश नगर अन्नपूर्णा कॉलोनी के निवासियों जिसमें महिलाएं बच्चे बड़े सभी ने मिलकर श्रद्धांजलि दी।स्व.ए हेमलता (हेमू) ने समाज के लिए बहुत नेक कार्य किया है हेमु ने एक समाज सेविका रहते नेत्रहीन बच्चों की सेवा की और सोलापुरी माता में सेवा दी।साथ ही दुर्गा मंदिर,तेलुगू राम मंदिर,मरी माता पूजा,ब्रह्म विहार आश्रम,वृद्ध आश्रम,कुष्ठ रोगी व साथ ही नेत्रहीन बालिकाओं को नृत्य व संगीत की शिक्षा उपलब्ध कराने का कार्य किया।समाजसेवी स्व. हेमू आज के ही दिन कैंसर के रोग से लड़ते हुए वसुधा से विदा हुई।

Related Articles

Back to top button