नव निर्वाचित उपमुख्यमंत्री के प्रथम बिलासपुर नगर आगमन पर जगह जगह हुआ भव्य स्वागत…..बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओ में दिखा उत्साह

बिलासपुर –पूरे देश भर में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया।इस दौरान प्रधानमंत्री ने 80 करोड़ से अधिक लोगों को ऑनलाइन संबोधित किया। बिलासपुर में आयोजित इस कार्यक्रम मे शनिवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होने पहुंचे।

उसके पहले उपमुख्यमंत्री अरुण साव का मंत्री बनने के बाद पहली बार बिलासपुर आगमन हुआ।जहा पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनके स्वागत में खड़े थे।उनके बिलासपुर आते ही फूल मालाओं और बाजे गाजे के साथ जमकर आतिश बाजी कर स्वागत किया गया।स्वगत की इस कड़ी में उप मुख्यमंत्री का एक जगह फलों से उनको तराजू में तोला गया।वही इस मौके पर इनके साथ बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक भी शामिल हुए।इस दौरान विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के हितग्राहियों के सुविधा के लिए काउंटर लगाकर उनका पंजीयन और आ रही समस्याओं का समाधान किया गया।

पूरे कार्यक्रम में बिलासपुर आईजी, एसपी, कलेक्टर और कमिश्नर भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से भी बातचीत करते हुए कहा की सरकार में आने के बाद हमने जो मोदी की गारंटी की वायदे के साथ चुनाव मैदान में आए थे उसको पूरा करना है।उसके अनुरूप हम छत्तीसगढ़ में काम करेंगे। यहां की जनता ने जो विश्वास के साथ हमे इस स्थान पर बैठाया है।हम उसमे खरे उतरेंगे।और हमने पहली केबिनेट की बैठक लेकर अठारह लाख परिवारों को आवास की चिंता करते हुए उस पर निर्णय लिया गया है। और उन सभी परिवारों को प्रधानमंत्री आवास के सपने को साकार करेंगे।मोदी के गारंटी के जितने भी वायदे है उनको क्रमश पूरा करेंगे।वही स्वागत से भाव विभोर होकर अरुण साव ने सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button