कांकेर की घटना पर पुलिस महानिरीक्षक बस्तर ने किया एसआईटी का गठन.. कांकेर के थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया..
कांकेर में पत्रकारों के साथ हुई घटना की जांच के लिये गठित पत्रकार दल की तथ्यात्मक रिपोर्ट पर निष्पक्ष विवेचना कार्यवाही के लिए पुलिस महानिरीक्षक बस्तर सुंदरराजन पी ने एक एसआईटी गठित की हैं.. कांकेर के वर्तमान निरीक्षक मोरध्वज देशमुख को लाइन हाजिर कर उप निरीक्षक राजेश राठौर को थाना प्रभारी कोतवाली कांकेर पदस्थ किया गया हैं.. उल्लेखनीय है कि.. दल ने आज अपनी एसआईटी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदलपुर ओ.पी शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक कांकेर आकाश मरकाम और उप निरीक्षक कांकेर राजेश राठौर को सदस्य बनाया गया है.. बता दे कि.. काम कर के पत्रकार कमल शुक्ला पर कुछ दिनों पहले खाने का मन के अंदर में ही कांग्रेसी नेताओं ने हमला बोल दिया था उनके साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज भी की गई थी.. जिसके बाद प्रदेश भर के पत्रकारों में आपको पैदा हो गया था.. कार्रवाई नहीं होने पर देश की राजधानी रायपुर में पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन भी किया था जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने यह कदम उठाया है..