राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्रीय जयंती पर छत्तीसगढ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह ने श्रध्दा सुमन अर्पित किया

बिलासपुर-महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रविन्द्र सिंह ने कहा कि बापु जी ने हिंसा का मार्ग छोड़कर अहिंसा के मार्ग मे चल कर देश को अजादी दिलाई । हम सभी का कर्तव्य है कि उनके दिखाये हुए मार्ग मे चल कर देश कि एकता व अखण्डता को सदा बनाये रखे।
इस अवसर पर बच्चो के साथ मिलकर जयंती मनाये वही गरीब बच्चो को फल व बिस्किट वितरण किया गया।

कार्यक्रम मे नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह के साथ शहर कांग्रेस कमेटी सचिव युसुफ हुसैन शिवा मुदिलयार फारुक खान जानिसार अख्तर अजय सोनी शेख आरिक प्रशांत पाण्ङेय बब्लु खान टुकेश दिवाकर वसीम खान प्रशांत चेलकर यासीर खान प्रभात चेलकर रमेश कुमार समीर खान टुकेश ध्रुव यासीन खान दिलीप साहु रिकु खान सतोष चौहान महफुज खान योगेश पिल्ले सरफराज खान आदि सैकङो के तादात पे बजरंग चौक तालापारा बिलासपुर मे गणमान्य नागरिक शामिल थे।

Related Articles

Back to top button