स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चरौदा ग़ांव के बच्चों एवं युवाओं ने लिया 100 पौधे लगाने का संकल्प..

15 अगस्त 1947 के दिन हमारा देश आजाद हुआ था.. आजादी में देश के अनगिनत शहीदों ने अपनी कुर्बानी दी थी. देश के उन तमाम बागी बलिदानी क्रांतिकारियों की याद में जांजगीर-चाम्पा जिले के मालखरौदा ब्लॉक ग्राम चरौदा के बच्चों एवं युवाओं ने 100 अशोक वृक्ष के पौधों के रोपण करने का संकल्प लिया है.. इस सराहनीय पहल में ग्राम के बच्चों से लेकर वरिष्ठजन, ग्राम पंचायत के प्रमुख जनप्रतिनिधियों तक का सराहनीय योगदान है.. जिस प्रकार हमारे राष्ट्रीय ध्वज में अशोक चक्र का महत्व है उसी प्रकार वृक्षों का महत्व हमारे जीवन में है.. पौधरोपण करने वाले बच्चों एवं युवाओं ने देश को अपने संकल्प के माध्यम से ये संदेश दिया है कि जीवन में शौर्य, पराक्रम के साथ साथ सत्य, अहिंसा, आपसी सहयोग और भाईचारे की भारतीय परंपरा को भी हमें निरन्तर आगे बढ़ाना है.. अशोक वृक्ष शांति और खुशहाली का प्रतीक है.. हरियर छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करते ग्राम के युवाओं ने सहर्ष अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया है.. बच्चों की इस पहल ने बड़ों को भी आकर्षित किया है. बच्चों से प्रेरणा लेकर अब ग़ांव के अन्य लोग भी इस कड़ी के साथ जुड़ते नजर आ रहे हैं. बच्चों ने नारा दिया है, ‘हरियर छत्तीसगढ़, समृद्ध- सुंदर छत्तीसगढ़’.

Related Articles

Back to top button