
नागपंचमी के अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री शाला में धमाकेदार कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बिलासपुर –नाग पंचमी के पावन अवसर पर परंपरागत आयोजित होने वाली छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता स्वर्गीय निर्मल चंद दुबे लक्की की स्मृति में आयोजित की गई प्रतियोगिता में 65 पहलवानों ने हिस्सेदारी निभाई।
प्रतियोगिता का प्रारंभ दोपहर 3:00 बजे बेलतरा क्षेत्र के विधायक रजनीश सिंह के हाथों हुआ कार्यक्रम के प्रारंभ में रजनीश सिंह महेश दुबे अभिनव तिवारी सहित आयोजन समिति के राजा नंदवानी ओमप्रकाश पांडे अमित दुबे ने विधिवत पूजा अर्चना कर कुश्ती प्रारंभ कराई।
लुप्त हो रही परंपरा को पुनर्जीवित करने कर सार्थक प्रयास है खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु नई वीडियो में कुश्ती के प्रति आकर्षण बना रहे इसलिए खुली कुश्ती कराई गई और छत्तीसगढ़ केसरी स्तर की कुश्ती का आयोजन विशेष रूप से किया गया।
छत्तीसगढ़ केसरी के विजेता रहे। देवा यादव 5001 सो रुपए नगद एवं उपविजेता दिव्यांशु यादव को 2100 नगद स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,रामचरण यादव जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक,
मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बना एंड राय समाजसेवी जवाहर सराफ पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तैयब हुसैन बाटू सिंह समीर अहमद बबला अरविंद शुक्ला पुरस्कार वितरण किए।
इस आयोजन को सफल बनाने में तारेंंद्र उसराठे, कृष्ण मुरारी दुबे,केशव बाजपाई, कवि गुप्ता विजय मनुजा रतु ऊरमलिया राकेश से लार का गोलू श्रीवास्तव बिल्लू यादव महावीर ठाकुर सूरज नंदवानी ऋषि तिवारी दिलीप श्रीवास्तव दादू वर्मा श्रवण श्रीवास्तव नीरज सोनी जुलू सन्नी नंदवानी मनीष सराफ विनय ठरवानी।