रामनवमी के अवसर पर भगवामय हुआ बिलासपुर,फूलों के बरसात के साथ जगह-जगह हुआ शोभायात्रा का स्वागत
बिलासपुर–सनातन धर्म के आराध्य देव श्री राम भगवान के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे देश में धूमधाम से रामनवमी मनाई जा रही है.. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में भी राम नवमी के अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में शहरवासी और सनातन धर्म के अनुयायी सम्मिलित हुए।
वेंकटेश मंदिर से शुरू होकर श्री राम शोभायात्रा शहर के सभी मुख्य चौक चौराहों से होकर गुजरी जहां फूलाे की बरसात के साथ शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।
ढोल नगाडे, बाजे-ताशे और मंत्र मुग्ध कर देने वाली झांकियों के साथ पूरे शहर में श्री राम भगवान की आराधना करने वाले जय श्रीराम के नारे के साथ मस्त मगन होकर निकले।
अलग-अलग चौक चौराहों पर अलग-अलग संगठन समुदायों और लोगों द्वारा भगवान राम के भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई थी इसके अलावा श्री राम जानकी और लक्ष्मण की मनमोहक झांकियों ने सबका मन मोहित किया।
इससे पहले भी बिलासपुर में हिंदू नव वर्ष के अवसर पर सनातन धर्मियों द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया गया था जिसमें पूरा शहर भगवा में हो गया था जिसके बाद आज फिर एक बार श्री राम भगवान के जन्म दिवस के अवसर पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में शहरवासियों ने अपनी भक्ति के साथ जय श्रीराम के नारे लगाए।