
ठेकेदार के सुने मकान में चोरों ने किया हाथ साफ़…..लाखो रुपए का माल पार……
बिलासपुर–शहर की एक रिहायशी कालोनी में चोरी की घटना सामने आई है।जहां पर इस कालोनी में सुने मकान का फायदा उठाते हुए चोरों ने इसे अपना निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नगद सहित सोने चांदी का माल ले उड़े।
जानकारी के अनुसार सकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामा लाइफ सिटी रिहायशी कालोनी में पेशे से ठेकेदारी का काम करने वाले तारन बंजारे किसी निजी कार्य से अपने परिवार के साथ बाहर गए थे।जो पांच अप्रैल को वापस अपने घर आए तो घर का ताला टूटा हुआ था,और घर के अंदर अलमारी भी खुली हुई थी।अलमारी में लगभग एक लाख रुपए नगर और लगभग पचास हजार रुपए के सोने चांदी का समान नहीं था।घटना की जानकारी लगते ही मौके पर सकरी पुलिस टीम पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट कर अज्ञात चोरों की पतासाजी में लगे हुए।पुलिस का कहना कि जल्द ही इन चोरों को पकड़ लिया जायेगा।वही पुलिस इस चोरी के पीछे यह आशंका जता रही है कि यह किसी बाहरी चोर गिरोह का हाथ हो सकता है।सभी पहलुओं में जांच जारी है।