आरक्षक के भाई के ऊपर जानलेवा हमले का तीन महीने के बाद एक आरोपी गिरफ्तार…..चार अब तक फरार…

बिलासपुर–तोरवा थाना में पदस्त आरक्षक के भाई के ऊपर बीते मार्च महीने में घर जाते समय गाड़ी रोककर मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार होने वाले आरोपियों में से एक आरोपी को तोरवा पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।जहां आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर जप्त किया गया।वही इस घटना में शामिल अन्य चार आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है।जिन्हें जल्द गिरफ्तार करने की बात पुलिस कह रही है।तोरवा पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 02.03.2025 को प्रार्थी यशवंत भारती निवासी रामकृष्ण नगर मोपका थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 01.03.2025 को अपने दोस्त गीतेश कांत और हेमंत कुमार के साथ बंगाली चौक तोरवा सोडा पीने आए थे और सोडा पीकर वापस रामकृष्ण नगर मोपका जा रहे थे कि रात्रि करीबन 10.30 बजे गुंबर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे उसी समय तोरवा बस्ती तरफ से सफेद रंग की स्कूटी में सवार तीन अज्ञात लोग उनके गाड़ी के पास आ गए और गाड़ी देखकर नहीं चलाते हो कहकर हॉकी स्टिक और किसी नुकीली वस्तु से हेमंत कुमार को मारपीट करने लगे मारपीट से हेमंत कुमार के दाहिने साइड के सीना ,कमर ,गर्दन के पास चोट लगा और गीतेश कांत को पेट में चोट लगा है मारपीट करते समय एक अन्य स्कूटी में दो लोग आए वह लोग भी मारपीट करने में मदद कर रहे थे मारपीट करके वे सभी धान मंडी के तरफ भाग गए तब प्रार्थी अपने दोस्त हेमंत कुमार और गीतेश कांत को अपोलो अस्पताल ले जाकर भर्ती किया प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी जो घटनास्थल के पास स्थित सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन ,आसपास के लोगों से पूछताछ तथा आहत और प्रार्थी यह बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपियों की पहचान रोहन श्रीवास उर्फ नानू , शुभम यादव , विकास यादव, राहुल यादव, रोहित उर्फ लल्ला के रूप में हुई जिसकी जानकारी तत्काल जिले के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह भापुसे को दी गई।जिनके द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए।जहां थाना प्रभारी तोरवा के नेतृत्व में टीम गठन कर आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी जो मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी रोहन श्रीवास उर्फ नानू पिता सुरेश श्रीवास उम्र 24 साल निवासी जगमल चौक यामाहा शो रूम के पास गली थाना तोरवा बिलासपुर छत्तीसगढ़ को पकडकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा शुभम यादव , विकास यादव, राहुल यादव, रोहित उर्फ लल्ला के साथ मिलकर जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button