152 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बिलासपुर–ड्राई डे पर अवैध रूप से दुगनी कीमत में शराब बेचने वाले एक कोचिये को सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है।वही आरोपी से बड़ी मात्रा में शराब और नगद रकम बरामद कर जप्त किया गया। सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 17.12.2022 को मुखबिर सूचना मिली की टिकरापारा निवासी विवेक खटिक अपने घर में भारी मात्रा में देशी, अंग्रेजी शराब रखा है तथा बिक्री कर रहा है।

मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार के मार्ग दर्शन में निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम बनाकर थाना सिटी कोतवाली पुलिस स्टाफ द्वारा दिनांक 17.12.2022 को आरोपी विवेक खटिक पिता संतोष खटिक उम्र 22 वर्ष निवासी हनुमान मंदिर के पास खटिक मोहल्ला टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली के घर दबिश दी गयी। आरोपी के घर से देशी शराब 436 पाब, अंग्रेजी शराब 329 पाव एवं बीयर 22 बाटल की कुल 152 लीटर शराब कीमती 83030 रूपये एवं नगदी रकम 700 रूपये जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरिफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

विशेष योगदान :–निरीक्षक प्रदीप आर्य, उनि मनीष कांत, आर. 1116 गोकुल जांगडे, आर. 54 प्रेम सूर्यवंशी, आर. 825 नुरूल कादिर, आर. 661 अजय शर्मा, आर. 118 रंजीत खाण्डे, आर. 1184 दीपक केरकेट्टा, आर. 511 मनोज साहू, आर. 1094 समर बहादुर सिंह, आर. 1313 ऋषि कुमार, आर. 973 परमेश्वर खैरवार, आर.1183 आशीष कुर्रे, आर. 1098 कमलेश सूर्यवंशी, आर. 1232 विरेंद्र राजपूत, आर. म.आर. 27 सुनीता मंडावी, म.आर. 116 प्रेम कुमारी कुजुर।

Related Articles

Back to top button