गांजा तस्करी करते हुए एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरिफ्तार,दूसरा पुलिस की पकड़ से बाहर

बिलासपुर–नशे के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरिफ्तार किया है।आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 110 किग्रा मादक पदार्थ गांजा व एक वेगनआर कार जप्त किया गया।वही इस मामले में दूसरा आरोपी मौका पाकर फरार हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उ.म.नि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर को मुखबीर से सूचना मिली कि एक वेगन-आर कार क्रमांक सी जी 10 ए एम 3257 में अवैध मादक पदार्थ गांजा लोरमी से बिलासपुर की ओर आ रहा है, सूचना प्राप्त होते ही तत्काल एसीसीयू नारकोटिक्स सेल व थाना सकरी की संयुक्त टीम का गठन कर घेराबंदी कर उक्त वाहन को ग्राम चोरभट्ठी में स्टापर लगा कर रोका गया जो घेराबंदी व पुलिस को देख कर एक व्यक्ति कार से उतर कर गांव के रास्ते भाग गया जिसका पीछा करने एक टीम उसके पीछे लग गई परन्तु वह नहीं मिला एवं एक व्यक्ति कार में रखे मादक पदार्थ गांजा सहित पकड़ाया, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम उस्मान खान पिता सुल्तान खान उम्र 38 साल साकिन ग्राम लकनौती, थाना गंगो, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल मुकाम सीता पैलेस लोरमी, जिला मुंगेली छ.ग. का होना बताया एवं अपने फरार साथी का नाम जुनैद बताया जो लोरमी का निवासी है। आरोपी उसमान के कब्जे से 110 किलोग्राम गांजा व एक वैगन आर कार जप्त किया गया।

उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में एसीसीयू से उप०निरी० प्रसाद सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक जीवन साहू, आरक्षक दीपक उपाध्याय, आरक्षक विवेक राय, नारकोटिक्स सेल से उप निरी सागर पाठक, मनोज नायक व आरक्षक हेमन्त सिंह, सकरी थाना प्रभारी पौरूष कुमार पुर्रे, उप निरीक्षक पी० आर० साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button