योग करने से मनुष्य सदैव स्वस्थ एवं निरोगीकाया रख सकता है – अमर
बिलासपुर-7वें अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने अपने निज निवास स्थान राजेन्द्र नगर में योगा कर लोगों से आव्हान करते हुए कहा कि आज विश्व ने योग को अपनाया है। योग भारत की सबसे पुरानी परम्परा एवं पद्धति है।
भारत के ऋषि मुनियों ने योग के माध्यम से सौ वर्षो से ज्यादा अपनी आयु को बढाते हुए स्वस्थ जीवन जिया, साथ ही योग से शरीर स्वस्थ और निरोगीकाया रहती है। श्री अग्रवाल ने कहा कि योग में अनेक क्रियायें है अगर हर व्यक्ति प्रतिदिन अपने जीवन शैली में योग को अपना ले कम से कम 30 मिनट शरीर को स्वस्थ रखने के लिए समय निकाले तो बड़ी से बड़ी बिमारी से व्यक्ति ठीक हो जाता है तथा योग करने से व्यक्तियों को शारिरिक परेशानियों या बिमारी से सदैव बचा रहेगा। इसलिए हर व्यक्ति को योग करना चाहिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि स्वामी रामदेव ने योग को नई पहचान दिलाई घर-घर योग पहुॅचाने में सफलता प्राप्त की, वहीं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व भर में योग को स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। मोदी जी का यह प्रयास सफल रहा, पूरी दुनिया 21 जून को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है।