
शिवम रेसिडेंसी,शांति नगर में एक दिवसीय रक्त जांच शिवर का हुआ आयोजन
बिलासपुर–शिवम रेसिडेंसी,शांति नगर, बिलासपुर में रविवार दिनांक 04.12.2022 को मां अम्बे पैथोलॉजी के द्वारा रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस एक दिवसीय रक्त जांच शिविर में मां अम्बे पैथोलॉजी द्वारा वहां निवासरत आमजन का सभी प्रकार के रक्त परीक्षण किया किया। उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रेसीडेंसी के लोग अपना रक्त परीक्षण कराया।
जिसमे पैथोलॉजी की तरफ से संचालक मुकेश वर्मा व उनकी टीम जिसमे अंजू साहू, आंचल साहू, नम्रता शामिल रहे।वही शिवम रेसिडेंसी के कोषाध्यक्ष अरुण सर एवं युवा समाजसेवी विनय यादव का विशेष योगदान रहा।