
तालाब में खेलने गए दो बच्चों में डूबने से एक की हुई मौत….दूसरे बच्चे की हालत गंभीर…..
बिलासपुर–खेलते-खेलते ज़िंदगी से दूर चले गए दो मासूम बच्चों में एक की मौत हो गई और दूसरा अस्पताल में ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। दर्दनाक ये हादसा बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। जहां बच्चों की एक छोटी सी गलती ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।
ये दर्दनाक मंजर सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा इलाके का है। विकास साहू नाम का व्यक्ति रोज़ की तरह फेरी का काम करने घर से बाहर गया था। घर पर उसकी पत्नी और दो बच्चे – अनोखा साहू और बबीता साहू थे। मां घरेलू कामों में व्यस्त थी, और इसी दौरान दोनों मासूम खेलते-खेलते पास के बछेरा तालाब तक पहुंच गए।देखते ही देखते दोनों तालाब में डूबने लगे। आसपास के लोगों ने बच्चों को पानी से बाहर निकाला और तुरंत सिम्स अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बबीता को मृत घोषित कर दिया, जबकि अनोखा की हालत गंभीर बनी हुई है और वो आईसीयू में भर्ती है।