
हाथियों के दल में से एक हाथी की हुई मौत…वन विभाग मौके पर….मौत का कारण स्पष्ट नहीं…विभाग लगा जांच पड़ताल में
बलरामपुर–रविवार को बलरामपुर के वांड्रफनगर वन मंडल क्षेत्र में हाथियों के दल में से एक हाथी की मौत हो गई।इस खबर के बाद वन विभाग अमला मौके पर पहुंच कर हाथी के मौत का कारण जानने में जुट गया है।
आपको बताते चले की बीते एक माह से अधिक इस वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर में 34 साथियों का दल विचरण कर रहा है।इनके विचरण करने इस क्षेत्र में रहने वाले रहवासियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।इन हाथियों का दल लगातार खेतो को नुकसान पहुंचा रहा है।तो वही अभी तक कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया है।लगातार इस क्षेत्र में इनके बने रहने के कारण क्षेत्र के लोगो में काफी दहसत का माहौल है।इन हाथियों के दल में से एक हाथी की मौत हो गई है। यह घटना वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर के फोकली महुआ वन क्षेत्र बताई जा रही है।हाथी के मौत के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा और मौत के कारण का पता लगाने में जुट गए है।