
देवरी चिचोली पिकनिक स्पॉट में बिलासपुर से गए छह दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने एक दोस्त की पानी में डूबने से हुई मौत….पुलिस और एसडीआरएफ टीम लगी है ढूढ़ने में युवक को
छत्तीसगढ़–जांजगीर चांपा जिले के बलौदा ब्लाक के देवरी चिचोली पिकनिक स्पॉट में बिलासपुर सरकंडा का युवक की बहने की सूचना मिली है बताया जा रहा है कि बिलासपुर सरकंडा के आधा दर्जन युवक पिकनिक मनाने देवरी आए थे। एक युवक शिवम यादव पिता आशु राम यादव नदी में स्नान करते वक्त बह गया। घटना की सूचना मिलते ही बलौदा के नायब तहसीलदार,,थाना प्रभारी अशोक वैष्णव सहित पुलिस अफसर व कर्मचारियों की टीम युवक को खोजने के लिए जुटी हुई है लेकिन रात अधिक हो जाने की वजह से युवक को खोजना कठिन हो गया था पुलिस ने बिलासपुर के एसडीआरएफ टीम को सूचना दी है सुचना मिलने पर बिलासपुर से एसडीआरएफ देवरी पिकनिक स्थल पहुंच चुकी है और खोज बिना जारी है वहीं पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर डटी हुई है।
बलौदा पुलिस ने बताया कि बिलासपुर सरकंडा के छह युवक पिकनिक मनाने देवरी चिचोली आए थे। सभी स्नान कर रहे थे। जिसमें शिवम यादव गहरे पानी में बह गया। उसे बचाने के लिए उसके साथी हाथ पकड़कर निकाल रहे थे, लेकिन शिवम गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने जद्दोजहद करते रहे, लेकिन शिवम गहरे पानी में चला गया,,एसडीआरएफ की टीम देवरी पिकनिक स्थल पहुंच चुकी है और खोज बिना जारी हो चुका है