एक चोर चार खरीदार चढ़े पुलिस के हत्थे,22 मोबाइल जप्त

बिलासपुर-बिलासपुर पुलिस को मोबाइल चोरी के मामले में एक सफलता हाथ लगी जिसमे एक चोर और चार खरीददार को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है वही उनके पास से चोरी का मोबाइल जप्त किया गया है।सीपत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सीपत को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मटियारी का अमर सूर्यवंशी मोबाइल बिक्री करने के लिए घूम रहा है।

मुखबिर की सूचना पर आरोपी अमर सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसके द्वारा अपने पास 6 मोबाइल का होना बताया एवं जनवरी से अब तक विभिन्न जगहों से करीबन 20-22 मोबाइल चोरी करना बताने पर अन्य मोबाइलों के संबंध में पूछताछ करने से दूसरे लोगों के पास बिक्री करना बताया जो राज माल्या, आयुष वस्त्रकार, श्याम कुमार नायक, बैजनाथ मालिया, के पास मोबाइल बिक्री करना बताने पर आरोपी की निशानदेही पर से राज माल्या के कब्जे से 3 मोबाइल ,आयुष वस्त्रकार के कब्जे से 3 मोबाइल, श्याम कुमार नायक के कब्जे से 8 मोबाइल, बैजनाथ मालिया के कब्जे से 2 मोबाइल जप्त किया गया|

इस प्रकार वन प्लस की 2 मोबाइल, वीवो कंपनी की 6 मोबाइल, ओप्पो कंपनी की 1 मोबाइल, सैमसंग कंपनी की 3 मोबाइल, रेडमी कंपनी की 3 मोबाइल, रियल मी कंपनी की 5 मोबाइल, एम आई कंपनी की 2 मोबाइल, कुल 22 मोबाइल जिनकी कीमत लगभग 2,50,000 रुपए है, को जप्त कर आरोपियों के खिकाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्रवाई में प्रशिक्षु भा.पु.से. विकास कुमार, निरीक्षक राजकुमार सोरी, प्रधान आरक्षक 666 विजय शर्मा, आरक्षक 28 इमरान खान, 1405 मुकेश सूर्यवंशी, 1105 धर्मेंद्र सूर्यवंशी, 1359 शरद साहू, 1449 धीरज कश्यप की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button