अयोध्या रामलला दर्शन के लिए अठारह बसों में एक हजार आठ रामभक्त हुए रवाना…..उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दिखाई झंडी..
बिलासपुर–पूरे देश में 17 अप्रैल को रामनवमी का पावन पर्व मनाया जा रहा है अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद से ही राम लाल के दर्शन को लेकर पूरा देश उत्साहित है वहीं बिलासपुर से रामनवमी के अवसर पर रामलाल के दर्शन करने के लिए 1008 राम भक्त यात्रियों को अयोध्या भेजा गया।
मंगलवार को बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड में 18 यात्री बसों को झंडी दिखाने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव सहित नगर विधायक अमर अग्रवाल,बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक सहित तमाम भाजपा के दिग्गज नेता पहुंचे थे। जहां उन्होंने रामभक्तों से भरी बस को रवाना किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में रामलला को लेकर भक्ति का माहौल है और पांच सौ साल के बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम जी का मंदिर बनने के बाद छत्तीसगढ़ में एक अलग उत्साह है।क्युकी छत्तीसगढ़ प्रभु श्री राम का ननिहाल है।जो रामभक्त यहां से जा रहे है उनको प्रभु श्री राम का आशीर्वाद मिलेगा और वह छत्तीसगढ़ के लिए भी आशीर्वाद लेकर आयेंगे।वही पूरे देश में रामनवमी विशेष रूप से मनाई जा रही है।