एक पेड़ मां के नाम पर अरपा नदी के तट पर लगाए गए एक हजार पौधे……
बिलासपुर–गुरुवार की सुबह बिलासपुर शहर की जीवनदायनी के तट पर “एक पेड मॉ अरपा के नाम” पौधारोपण महायज्ञ में सैकड़ों की संख्या में मॉ अरपा के प्रति पूरी आस्था के साथ अरपा मैया के बच्चों ने एक हज़ार पौधे गिरते पानी में रोपे।यह स्थान अब अरपा अर्पण महा अभियान के पौधारोपण फेस 11 के नाम से जाना जाएगा।इस महाअभियान के अभिभावक जगजीत सिंह, शरन जगजीत सिंह, डॉ श्रीश मिश्रा, डॉ प्रिया श्रीश मिश्रा के द्वारा अरपा मैया का जयकारा लगाकर पौधारोपण आरंभ किया गया ।
देखते ही देखते एक हज़ार पौधे रोप दिये गये । मास्टर प्रतीक चौबे के द्वारा सभी प्लास्टिक को एक जगह इक्कठा कराया गया।इस महाअभियान में जो पौधे रोपे गए इसका पूरा ख़्याल समिति को लोगो के द्वारा रखा जाएगा।इस महा अभियान में बड़ी संख्या में समिति के सदस्य के अलावा महिलाए भी शामिल हुई।