
ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़…..
बिलासपुर– शहर में ऑनलाइन सट्टेबाजी के बढ़ते मामलों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए सरकंडा क्षेत्र के अटल आवास में संचालित सट्टा अड्डे पर छापा मारा।जहां पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी।इस मामले में पुलिस ने एक सट्टेबाज को पकड़कर हिरासत में ले लिया है। जहां पर इस सटोरिया के पास से नगद रकम और मोबाइल लेपटॉप टीवी बैंक खाता सिम कार्ड बरामद कर जप्त किया गया।पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर साइबर सेल (ए.सी.सी.यू.) और सरकंडा पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार ने खुलासा करते हुए बताया कि सुरेश प्रजापति ‘के.एल.जी. पैनल’ के जरिए Aviator, एविएटर विंगो और केसिनो जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर सट्टेबाजी खिलवाता था। वह टेलीग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क कर सट्टे का संचालन करता था। इस छापेमारी के दौरान 32 वर्षीय सुरेश प्रजापति (निवासी घुटकु कुम्हारपारा, थाना कोनी) को गिरफ्तार किया गया। मौके से ₹1.80 लाख नकद, कई मोबाइल, लैपटॉप, टीवी, बैंक पासबुक और फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह बिलासपुर ब्रांच का खुद संचालन कर रहा था और बीते एक महीने से ठिकाने बदल-बदलकर ऑनलाइन सट्टा खेलवा रहा था। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है और ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।