मुर्शिदाबाद की घटना पर आक्रोश, ममता बनर्जी का पुतला फूंककर जताया विरोध…

बिलासपुर–तखतपुर विकासखंड के ग्राम बुटेना चौक में सर्व हिंदू समाज के युवाओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम मुर्शिदाबाद में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद बिलासपुर जिला सह मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर सुनियोजित हमले हो रहे हैं।

धार्मिक पर्वों जैसे दुर्गा पूजा, राम नवमी और सरस्वती पूजा पर रोक लगाई जा रही है, हिंदू परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। जैसे कश्मीर से हिंदुओं का पलायन हुआ, वैसे ही बंगाल की स्थिति बनती जा रही है। युवाओं ने महामहिम राष्ट्रपति से राज्य में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करने और दंगाइयों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button