आदिवासी प्रार्थना सभा घर के उद्घाटन का विरोध…..धर्मांतरण के आरोप पर गरमाया माहौल…. रतनपुर के बंगलाभाठा गांव में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर विवाद….. हिंदूवादी संगठनों ने जताया विरोध……

बिलासपुर– जिले की धर्मनगरी रतनपुर में बंगलाभाठा गांव में प्रस्तावित आदिवासी सामुदाय प्रार्थना सभा घर के उद्घाटन पर हिंदूवादी संगठनों ने धर्मांतरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। संगठनों का कहना है कि यह कार्यक्रम एक साजिश के तहत धर्मांतरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की मांग

भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने इस आयोजन को रोकने की मांग की है और इसके खिलाफ आवाज उठाई है। जूदेव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है, और वे कार्यक्रम स्थल पर जाकर इसे बंद कराने के लिए प्रशासन से अपील करेंगे।

हनुमान चालीसा का पाठ

रतनपुर में हिंदूवादी संगठनों ने विरोध स्वरूप कार्यक्रम स्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ करने का भी ऐलान किया है। संगठनों का मानना है कि यह पाठ समाज को जागरूक करने और धार्मिक भावनाओं को सम्मान देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

पुलिस बल की तैनाती

कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी निगरानी रखते हुए किसी भी कानून व्यवस्था में गड़बड़ी की स्थिति को रोकने के निर्देश दिए हैं।

सामाजिक तनाव का अंदेशा

इस घटना के चलते गांव में सामाजिक तनाव का माहौल बन गया है। एक ओर हिंदूवादी संगठन और भाजपा नेता इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आदिवासी समाज इसे अपनी धार्मिक स्वतंत्रता का हिस्सा मान रहा है।

सामाजिक संगठनों की प्रतिक्रिया

कई सामाजिक संगठनों ने इस मुद्दे पर अपनी चिंता जताई है और सभी पक्षों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button