तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन

बिलासपुर- बिलासपुर के सिरगिट्टी क्षेत्र स्थित संकुल केंद्र में 28 मई से 30 मई तक मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमे प्रथम दिवस आवो बनाये सुरक्षित शाला तथा शाला आपदा प्रबंधन समिति के विषय मे प्रशिक्षण प्रदान किया गया। द्वितीय दिवस में मॉकड्रिल कैसे करे आपात स्थिति जैसे छाती, पीठ,पैर, में चोट लगने पर , आग लगने पर किस प्रकार अपना तथा दूसरों का बचाव किया जाए। चुन्नी,कम्बल, बॉस ,शर्ट, आदि से स्ट्रेचर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया! प्रशिक्षण के तृतीय दिवस मे वार्षिक क्षमता वर्धन कार्यक्रम योजना , बाल अधिकार,सुरक्षित शनिवार,सतत विकास लक्ष्य के विषय मे प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

प्रशिक्षण का आयोजन संकुल समन्वयक श्री आशीष वर्मा जी के द्वारा किया गया एवम बिल्हा ब्लॉक के मास्टर ट्रेनर श्री योगेश करंजगावकर जी एवम संकुल स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री नरेन्द्र द्विवेदी जी के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया.. प्रशिक्षण मे संकुल केंद्र सिरगिट्टी के समस्त शिक्षकों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button