धरोहरों को संवार हमारी सरकार ने इसे बेहतर बनाया–शैलेष पाण्डेय……भाजपा शासनकाल ने 15 वर्षों तक लोगों को मुंगेरीलाल के सपने दिखाए थे
बिलासपुर–भारतीय नगर स्थित माधव तालाब शहर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है। स्मार्ट सिटी ने साढ़े तीन एकड़ में फैले तालाब में 4.38 करोड़ खर्च कर किड्स प्ले एरिया, जिम, वॉक वे और फूड कोर्ट डेवलप किया है। रंग-बिरंगी लाइटिंग से यह और सुंदर नजर आएगा। जल्द ही इसका लोकार्पण किया जाएगा।बाउंड्रीवाल में अंदर की तरफ आकर्षक टू डी, थ्रीडी पेंटिंग की गई है। परिसर का रंग रोगन कर कारपेट और पेवर घास लगाए गए हैं। तालाब के चारों ओर आकर्षक लाइटिंग, फूड कोर्ट, वॉकवे बनाया गया है। ओपन जिम और बच्चों के लिए विशेष तौर पर किड्स प्ले एरिया तैयार किया गया है, जहां झूले लगाए गए हैं।नगर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि धरोहरों को संवार हमारी सरकार ने इसे बेहतर बनाया है, भाजपा शासनकाल ने 15 वर्षों तक लोगों को मुंगेरीलाल के सपने दिखाए थे।