
कांवड़ यात्रा पर निकली पंडरिया विधायक भावना…… विधायक सुशांत हुए शामिल…..
बिलासपुर –अमरकंटक से जल भर कर भोरमदेव महादेव का रुद्राभिषेक करने के ध्येय से अपने साथियों के साथ कांवड़ यात्रा पर निकली पंडरिया विधायक भावना बोहरा के पदयात्रा में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला शामिल हुए।
उन्होंने उनके साथ पांडातराई से भुवनपुर तक पंद्रह किलो मीटर की पद यात्रा की उन्होंने विधानसभा में अपने सहयोगी साथी विधायक भावना वोहरा और पंडरिया क्षेत्र से बड़ी संख्या में यात्रा कर रहे कांवरियों के श्रद्धा को नमन करने की दृष्टि से कांवर यात्रा में भाग लिया।विगत तीन दिनों से पंडरिया विधायक भावना वोहरा अपने विधानसभा क्षेत्र कुछ श्रद्धालुओं के साथ कांवड़ यात्रा पर निकली हुई है।इस दौरान वे कांवड़ में मां नर्मदा का जल लिए हुए खाली पैर कवर्धा भोरमदेव मंदिर तक 151 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेंगी भगवान शिव पर श्रद्धा और समर्पण की इस भाव यात्रा से अभिभूत विधायक सुशांत शुक्ला ने कांवड़ यात्रा में भाग लेकर छत्तीसगढ़ की उन्नति और समृद्धि की कामना की।