खतरनाक हालात में स्कूल, बच्चों और अध्यापकों में दहशत,नींद में प्रशासन
बिलासपुर- एक ओर छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के बच्चों का भविष्य बेहतर करने के लिए शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल बना रही है वहीं दूसरी ओर कई स्थान ऐसे हैं जहां पहले से मौजूद स्कूलों की हालत बद से बदतर हो गई है लेकिन इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं नजर आ रहा है।
दरअसल जिले के उमरिया ग्राम पंचायत में प्राथमिक शाला मौजूद है और यहां कक्षा 5 तक के पढ़ने वाले बच्चे बड़ी संख्या में रोजाना आते हैं। लेकिन उन्हें पढ़ाई के दौरान दुर्घटना का खतरा सताते रहता है इतना ही नहीं स्कूल के प्राध्यापकों को भी हादसे का डर दिन रात बना रहता है।
स्कूल की हालत बद से बदतर हो गई है और मॉनसून के समय में कक्षाओं में पानी भर रहा है। स्कूल की हालत जर्जर होने के बावजूद भी प्रशासन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है जिससे आने वाले समय में बड़ी दुर्घटना की आशंका भी बनती जा रही है।
स्कूल की जर्जरता और बदतर स्थिति की जानकारी पहले से प्रशासनिक अधिकारियों को दी जा चुकी है लेकिन अधिकारियों के उदासीन रवैए की वजह से आज तक स्कूल स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है। बता दे कि अलग-अलग कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों और विभाग के अधिकारियों का आगमन स्कूल में होता है लेकिन स्कूल की हालत का सुधार करने का जिम्मा अब तक किसी ने नहीं उठाया है।इसकी वजह से बच्चों और ग्रामीणों को स्कूल से अचानक ढहने का खतरा परेशान कर रहा हैं।