गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में हड़कंप, बीए एलएलबी छात्र ने आत्मदाह की कोशिश की, हालत गंभीर….

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। विश्वविद्यालय में बीए एलएलबी की पढ़ाई कर रहे छात्र आयुष यादव ने अपने किराए के मकान में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इस घटना में वह बुरी तरह झुलस गया।

घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से आयुष को तत्काल सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों की टीम उसकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आयुष यादव मूल रूप से प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है और आज से उसकी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू होने वाली थीं। आत्मदाह के प्रयास से पहले उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक स्टोरी भी साझा की थी। साथ ही, घटना से जुड़ा एक वीडियो बनाए जाने की भी चर्चा सामने आ रही है।

मामले की सूचना मिलते ही कोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने छात्र का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और सोशल मीडिया सहित अन्य डिजिटल साक्ष्यों की गहन पड़ताल की जा रही है।

फिलहाल आत्महत्या के प्रयास के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button