बच्चों की गतिविधियों पर अभिभावक रखे नजर– रजनेश सिंह….सोशल साइट से बच्चों पर पड़ रहा बुरा असर….. एसपी रजनेश सिंह की मीडिया के माध्यम से अपील….

बिलासपुर–मंगलवार को एक खबर सामने आई जहां पर एक पांच वर्षीय बालिका गुम हो गई।इस मामले में सरकंडा पुलिस गुमशुदगी का मामला कायम करती की इसके पहले ही गुम हुई बालिका निर्मम हत्या कर उसके शव को निर्माणधीन कालोनी के एक घर की छत पर होने की बात निकल कर सामने आई।इस घटना के सामने आने के बाद सरकंडा पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर पांच वर्षीय बालिका के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतिका बालिका के शव को देखने से ही प्रथम दृष्टया हत्या करना प्रतीत हो रहा था।पुलिस अपनी टीम तैयार कर इस मामले में कुछ ही घंटे में आरोपी नाबालिक बालक को पकड़ने में सफलता मिली।जहां उसने हत्या करना स्वीकार किया।इस मामले का खुलासा करते हुए जिले के पुलिस कप्तान ने मीडिया से रूबरू होते हुए इस पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए हत्या के कारण को स्पष्ट किए।वही उन्होंने इस खुलासे के बाद मीडिया के माध्यम से उन अभिवावकों से अपील की जो अपने बच्चों के ऊपर ध्यान नहीं देते।मंगलवार को सरकंडा क्षेत्र में हुई पांच वर्षीय बालिका की हत्या के मामले को लेकर कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाला नाबालिक बालक वह सोशल साइट में जाकर पोर्न वीडियो और कई सोशल साइट में आपत्तिजनक फिल्मों देखता था।जिसके कारण वह पांच वर्षीय बालिका से जबरन शारीरिक संबंध बनाना की इच्छा को रखते हुए उसे जबरदस्ती निर्माणधीन मकान में लेजाकर जबरदस्ती करने का प्रयास कर रहा था।बालिका के विरोध करने पर वह निर्माणधीन मकान में रखे लकड़ी से उसके सिर में मारकर हत्या कर दिया।इस पूरे घटनाक्रम के पीछे जाने पर यह तथ्य निकल कर सामने आए कि आरोपी नाबालिक बालक सोशल साइट पर पोर्न वीडियो देखता था।जिसके कारण उसके दिलों दिमाग में हैवानियत भर गई थी,जिसके कारण उसने इतना बड़ा कदम उठाया।इस घटना को लेकर बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे कई मामले सामने आ रहे है।जहां पर नाबालिक बच्चे लगातार मोबाइल फोन का उपयोग कर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो को देख रहे है।

यही नहीं बच्चे सोशल साइट पर जाकर अपनी मानसिकता को उसी के अनुसार अपनाकर अपराध की तरफ जा रहे है।जिस उम्र में बच्चों को पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देना चाहिए लेकिन अभी के बच्चे सोशल साइट पर जाकर क्राइम की ओर बढ़ रहे है।इन्हीं तथ्यों के आधार पर एसपी रजनेश सिंह ने मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि अभिभावक अपने बच्चों पर पूरी तरह से नजर रख कर उनपर ध्यान दे।नहीं तो इसका दुष्परिणाम उनके बच्चों पर घातक साबित होगा।अभी तक नाबालिक बच्चों में जिस तरह से अपराध को अंजाम दे रहे है उन बच्चों में सोशल साइट की लत और पूरा समय इन्हीं सब आपत्तिजनक वीडियो पर गवाए रहे।जो इनके परिजनों को सोचना होगा और अपने बच्चों पर पूरा ध्यान देना होगा।

Related Articles

Back to top button