कड़कती ठंड से बचाने पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन ने ग्रामीणों को सैंकड़ो की संख्या में किया कंबल वितरण
बिलासपुर–इन दिनों पूरे प्रदेश में ठण्ड ने दस्तक दे दी है। ग्रामीण सुदूर अंचलों में तो कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है।ग्रामीण लोग अलाव जलाकर ठण्ड से बचने का सहारा ले रहे है।
इसी कड़ी में पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन ने सामाजिक उत्तरदायित्व और सरोकार को ध्यान में रखते हुए सुदूर बैगा आदिवासी जनजाति बाहुल्य ग्राम बहेरामुड़ा बैगा आदिवासी लगभग 300 परिवार के 500 जरूरतमंदो लोगों को कंबल, स्वेटर , मौजा, गमछा, टोपी, चादर , गर्म कपड़ों एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन अपने जिम्मेदारियों का पालन सतत रूप से करती आई है।
जरूरतमंदों तक पहुंच कर उन्हे भोजन, कपड़े और अन्य जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराने में पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन और फाउंडेशन के सदस्य हमेशा से ही अग्रणी भूमिका निभाते है।कंबल वितरण अग्रिणी भूमिका अध्यक्ष पायल लाठ, उपाध्यक्ष चंचल सलूजा, शब्द प्रकाश, राजवीर, तविश लाठ, मनीष अग्रवाल, पूनम, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल बामने और अन्य समाज सेवियों द्वारा निश्वार्थ भाव व परमार्थ की भावनाओं से हर साल ठंड के दिनों में कंबल गर्म कपड़े आदि का वितरण किया जाते रहेगा हैं।