गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की थाना में शांति समिति की हुई बैठक

बिलासपुर–बिलासपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान गणेश पूजा की धूम रहने वाली है।शहर अलग अलग गली मोहल्ले में नव युवकों के द्वारा पंडाल लगाकर भगवान गणेश की प्रतिमा रख पूजा अर्चना की जाती है।इन दस दिनों में शहर के गणेश पंडालों में शांति और उसके बाद प्रतिमा विसर्जन के समय नाच गाने के साथ गली मोहल्ले से नाचते थिरकते युवकों की टोली में शांति बनी रहे इसके लिए, उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के आदेश पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू की उपस्थिति में थाना प्रभारी भारती मरकाम द्वारा शुक्रवार 26 अगस्त को गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारियो का थाना सिटी कोतवाली में शांति समीति की बैठक आयोजित की गयी। गणेश उत्सव समीति के सदस्यो को कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए, महिलाओ, बच्चो एवं दर्शनार्थियो को शांति पूर्ण तरीके से गणेश प्रतिमा की दर्शन करवाने कहा गया। गणेश उत्सव के कार्यकाल के दौरान नियत समय में शासन की नियमानुसार ध्वनि विस्तार यंत्र का प्रयोग रात्रि 10.00 बजे तक करने की हिदायत दिया गया है तथा आस पास के रहवासी, सीनियर सीटीजन, बिमार व्यक्तियो को किसी प्रकार की व्यवधान न पहुंचे इस बात का विशेष ध्यान रखने हिदायत दी गयी। प्रत्येक गणेश उत्सव समिति अपना अपना वारियेंटर रखते हुए समिति एवं यातायात व्यवस्था एवं दर्शनार्थियो के मध्य समन्वय बनाए रखने हिदायत दी गयी तथा गणेश उत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रम की पूर्व सूचना थाना को देने हिदायत दी गयी।

तथा शांति पूर्ण तरीके से शासन के नियमानुसार ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करते हुए गणेश विसर्जन करने हिदायत दी गयी। नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध विधि अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

Related Articles

Back to top button