कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना के वादे पर जनता को भरोसा नहीं–टंक राम वर्मा
बिलासपुर– छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा शनिवार को बिलासपुर पहुंचे।जहां उन्होंने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से चर्चा की प्रेस वार्ता के दौरान राजस्व मंत्री ने कहा कि, पिछले दो चरणों में भारतीय जनता पार्टी बढ़त ले चुकी है वहीं तीसरे चरण के बाद कांग्रेस पूरी तरह नकार दी जाएगी।
देश आज मोदी की गारंटी पर विश्वास कर रहा है कांग्रेस द्वारा घोषणा पत्र को लेकर राजस्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास ना तो नीति है और ना ही नेतृत्व है और ना ही नियत है ऐसे में देश की जनता जान चुकी है कि, कांग्रेस द्वारा सिर्फ मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाए जा रहे हैं।
महालक्ष्मी योजना के वादे पर जनता को भरोसा नहीं है वहीं प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश पिछले 10 सालों में विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है। 4 जून को प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर से विकसित भारत का सपना लेकर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।