बचपन से पचपन तक के लोगों ने साइकिल चलाकर और झाड़ू थामकर दिया स्वच्छता का संदेश,स्वच्छ अमृत महोत्सव एवं स्वच्छता लीग के तहत निगम का आयोजन,स्मृति वन में आमजन के साथ जनप्रतिनिधियों ने लगाए झाड़ू,पांच सौ से अधिक लोग हुए शामिल,साइकिल राइडर्स से सराबोर हुई सड़के
बिलासपुर- देश भर में आज शनिवार को शुरू हुए स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छ अमृत महोत्सव एवं स्वच्छता लीग के तारतम्य में बिलासपुर नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छता का संदेश देने साइकिल रैली “स्वच्छतम बिलासपुर” और स्मृति वन में सामूहिक रूप से साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें शहर के सभी वर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महापौर रामशरण यादव ने विकास भवन से साइकिल रैली को स्वच्छ झंडा दिखाकर रवाना किया। पांच सौ अधिक लोगों ने इस अभियान से जुड़कर शहर को स्वच्छ रखने लोगों को प्रेरित किया।
केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के आठ साल पूरे होने के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत देश भर के नगरीय निकायों के साथ मिलकर स्वच्छ अमृत महोत्सव-स्वच्छता लीग का आयोजन किया गया है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना और उन्हें स्वच्छता के कार्य में जोड़ना है। आयोजन को लेकर शहरवासी काफी उत्साहित थे,सुबह छः बजे से ही लोग विकास भवन पहुंचने लगे थे। सुबह सात बजे से शुरू हुए आयोजन में रैली के पूर्व प्रतिभागियों को टी शर्ट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शहर के प्रथम नागरिक महापौर श्री रामशरण यादव द्वारा स्वच्छता की झंडी दिखाकर साइकिल रैली की शुरुआत की गई। साइकिल रैली शहर के मुख्य मार्गों विकास भवन नेहरू चौक,देवकीनंदन चौक,सदर बाजार,गोल बाजार,जूना बिलासपुर,गांधी चौक,दयालबंद,वसंत विहार चौक, राजकिशोर नगर होते हुए स्मृति वन में में समाप्त हुई।जहां बड़ी संख्या में आमजन,सामाजिक संगठन,ब्रांड एंबेसडर समेत जनप्रतिनिधियों ने मिलकर स्मृति वन की साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह और राइडर्स को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। जिसमें लोगों ने अपने एवं अपने आस-पास साफ सफाई रखने तथा शहर को स्वच्छ रखने में अपने योगदान का शपथ लिया। कार्यक्रम में महापौर रामशरण यादव, निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी, एमाईसी सदस्य अजय यादव,
राजेश शुक्ला, विजय केशरवानी,सीताराम जायसवाल,पुष्पेंद्र साहू,संध्या तिवारी,निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर प्रकाश सोंथालिया, नवदीप अरोड़ा, श्याम मोहन दुबे,अखिलेश पांडेय, पलक जायसवाल,पायल लाठ,नीरज गेमनानी,लक्की यादव,उपायुक्त राजेंद्र पात्रे,एसई,नीलोत्पल तिवारी,ईई अजय श्रीवासन,ईई अनुपम तिवारी,ईई पी.के.पंचायती,जोन कमिश्नर रंजना अग्रवाल,जोन कमिश्नर,प्रवीण शर्मा,शहर के यूट्यूबर प्रदीप साहू समेत अन्य उपस्थित रहें।
स्मृति वन में आमजनों के साथ जनप्रतिनिधियों ने लगाए झाड़ू
स्मृति वन में सामूहिक रूप से साफ-सफाई का कार्य किया गया जिसमें आमजनों,स्वच्छता एंबेसडर के साथ महापौर श्री रामशरण यादव,कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी,जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, राजेश शुक्ला, सीताराम जायसवाल,अजय यादव,पुष्पेंद्र साहू, संध्या तिवारी ने मिलकर स्मृति वन में सफाई कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया।
स्वच्छता में सबका साथ ज़रूरी-महापौर
महापौर रामशरण यादव ने कहा की स्वच्छता का कार्य तब तक अधूरा है,जब तक इसमें आमजन की सहभागिता ना हों,किसी एक के करने से ये कभी पूरा नहीं हो सकता,इसमें सबका साथ ज़रूरी है। हम सब मिलकर अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा आने वाले समय में अरपा नदी में बारह मासी पानी रहेगा,अरपा को दूषित होने से बचाने के लिए नाले का निर्माण किया जा रहा है।
बचपन से पचपन तक सभी ने लिया हिस्सा
निगम द्वारा आयोजित “स्वच्छतम बिलासपुर” में शहर के सभी वर्गों ने हिस्सा लिया.आयोजित साइकिल रैली में दस साल के कबीर बरसानिया से लेकर सत्तर साल के हरविंदर सिंह तक ने साइकिल चलाया।