व्यक्तियों को तन और मन से युवा होना आवश्यक–रविन्द्र सिंह

बिलासपुर–युवा दिवस के अवसर पर योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह ठाकुर ने स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किये। साथ ही साथ स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादाई जीवन पर उद्बोधन देते हुए अपना विचार व्यक्त किये और लोगों को संदेश दिया की “व्यक्तियों को तन और मन से युवा होना आवश्यक” है। इसके लिए योग प्राणायाम एवं ध्यान एक अच्छा माध्यम है ,जिससे 60 वर्ष का व्यक्ति भी युवा बना रह सकता है।

इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर सतीश बरेठ ने अपना उद्बोधन देते हुए अपना विचार व्यक्त किया “स्वस्थ तन स्वस्थ मन विचार और लक्ष्य” की ओर निरंतर आगे बढ़ने कि बात कही ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से योग ट्रेनर श्वेता गुप्ता ,युवा नेता केशव गोरख, योग प्रशिक्षक नीलम कश्यप, योगिता कुमारी, अंकित भोई,डॉली कुमारी, संजय जोशी, कमेश कुमार , प्रवीण कुमार अब्दुल खालिद आदि उपस्थित रहकर युवा दिवस को छत्तीसगढ़ योग आयोग कार्यालय बिलासपुर में बड़े धूमधाम व उत्साह पूर्वक मनाया गया।

Related Articles

Back to top button