शराब दुकान के बाहर खड़े लोगो और  चखना सेंटर में  प्रशिक्षु आईपीएस आंख बंद कर भांझ रहे लाठी,अधेड़ की अधमरे होते तक कि पिटाई


बिलासपुर- जिले में एक बार फिर नए प्रशिक्षु आईपीएस का कहर देखने को मिल रहा है।जहां प्रशिक्षु आईपीएस विकास कुमार द्वारा शहर के शराब दुकानों के आसपास  शराब लेने वाले और शराब पीते लोगों पर जमकर डंडा बरसाया जा रहा है।

वही लंबे समय से आबकारी विभाग के साए में चल रहे चखना सेंटरों पर भी विकास कुमार जमकर डंडा बरसा रहे हैं। बीते दिनों प्रशिक्षु आईपीएस विकास कुमार ने सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित चखना सेंटर में जाकर दुकान को बंद करा कर,अपना कहर बरपा कर खाखी का रसूख दिखाने में कोई कसर नही छोड़े।वही मंगलवार की शाम को शहर के कई चखना दुकान में

पहुँच कर, चखना दुकानो को बंद करा कर शराब पी रहे लोगों पर अपना डंडा बरसा कर लोगो को खदेड़ दिया।इन सब के बाद भी प्रशिक्षु का मन नही भरा तो  सरकंडा क्षेत्र में स्थित चांठीडीह शराब दुकान पर पहुंचकर पीछे शराब पी रहे लोगों को बुरी तरह पीट दिया।लाठियां बरसने के बाद वहाँ भगदड़ मच गई। इस दौरान कई लोगों के शरीर में चोट के गहरे निशान भी पड़ गए हैं।

इतना ही नहीं आसपास धंधा जमाए बैठे चखना सेंटर वालों पर भी विकास कुमार ने जमकर लाठी भांजी है। और चखना सेंटर में बिक रहे हजारों रुपये के सामानों को भी बहुत ही गंदे तरीके से फेकने का काम प्रशिक्षु आईपीएस ने किया है। प्रशिक्षु आईपीएस विकास कुमार द्वारा की जा रही कार्रवाई तो ठीक है लेकिन जिस तरह लोगों पर अंधाधुंध लाठियां बरसाया जा रहा है,वह समझ से परे है क्योंकि नियम का पालन कराने के लिए कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसने दिया है।यह सवाल उठना लाज़मी है। जबकि लंबे समय से इन चखना सेंटरों पर आबकारी विभाग द्वारा रहमत बरसाए जा रही है। लेकिन इस कार्रवाई में आबकारी विभाग के टीम का का साथ ना होना भी एक सवाल खड़ा करता।प्रशिक्षु आईपीएस की सिंघमगिरी बिलासपुर पहले भी देख चुका है। अंधाधुन लाठी बरसाने वाले विकास कुमार भी अब पिछले प्रशिक्षु आईपीएस की राह में चलते नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button