बुलेट सवारों का उत्पात, साइलेंसर ब्लास्टिंग से लोग परेशान……

बिलासपुर–शहर में बुलेट सवारों का उत्पात लगातार बढ़ता जा रहा है। देर रात सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें अपोलो अस्पताल के पास कुछ युवक बुलेट की साइलेंसर ब्लास्टिंग करते नजर आ रहे हैं। महज 1 मिनट के इस वीडियो में करीब 25 बार तेज धमाके सुनाई दिए, जिससे आसपास के लोग सहम गए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बुलेट सवार बिना किसी रोक-टोक के खुलेआम साइलेंसर की ब्लास्टिंग करते हैं। इससे न केवल ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है, बल्कि राहगीरों और मरीजों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शहरवासी लगातार शिकायत कर रहे हैं कि ट्रैफिक पुलिस इस पर सख्ती से कार्रवाई करे, लेकिन इसके बावजूद नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। खासतौर पर सरकंडा और सिविल लाइन क्षेत्र में ऐसे वीडियो बार-बार सामने आ रहे हैं।

लोगों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो यह लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन सकती है। शहरवासियों ने प्रशासन से ऐसे शरारती युवकों पर तुरंत अंकुश लगाने और सख्त जुर्माना लगाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button