
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रबंधन के खिलाफ आचार संहिता उलंघन आरोप….एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष ने की शिकायत
बिलासपुर–अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रबंधन के खिलाफ आचार संहिता का उलंघन करने को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा।
यूनिवर्सिटी में सिग्नेचर और पोस्टर कैंपेन के जरिए छात्रों को बरगलाने का आरोप.. कुलपति पर भाजपा के पक्ष में प्रचार प्रसार कर माहौल बनाने का लगाया आरोप।
छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्की मिश्रा ने की कलेक्टर से शिकायत.. शिकायत में लक्की मिश्रा ने आरएसएस के कुलपति के खिलाफ कार्यवाही और तत्काल प्रभाव में यूनिवर्सिटी से पोस्टर हटवाने की मांग की 3 बजे तक यूनिवर्सिटी परिसर से पोस्टर नहीं हटाने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को आज बिलासपुर प्रवास के दौरान काला झंडा दिखाएंगे की दी चेतावनी दी थी।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओ को किया गिरफ्तार
वही इस चेतावनी के बाद प्रशासन हरकत में आया और एनएसयूआई के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को काला झंडा ना दिखा दे इसको देखते हुए तत्काल पुलिस ने एक्शन लेते हुए ज्ञापन देने आए एनएसयूआई कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया।