गांजा बेचते हुए एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे चढ़ा,कोटा पुलिस की कार्यवाही
बिलासपुर-बिलासपुर के कोटा थाना में चार्ज लेते ही नए थाना प्रभारी ने अपराध से जुड़े लोगे के खिलाफ एक्शन मोड़ में नजर आ रहे है।वही इनके आते ही लगातार कोई ना कोई कार्यवाही करते नजर आ रहे है।।ऐसा ही एक मामला रविवार को कोटा पुलिस ने एक आरोपी को गांजा बेचते हुए पकड़ा और उसके पास गांजा भी बरामद कर हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
थाना कोटा क्षेत्र में गांजा ,जुआ, सट्टा ,अवैध शराब पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के द्वारा निर्देशित किया गया , जिसको गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ग्रामीण रोहित झा एवं प्रभारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन पर नव पदस्थ थाना प्रभारी शनिप रात्रे के द्वारा मुखबिर तैनात किया गया था ,मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि मस्जिद पारा कोटा में रमेश दुबे नाम का आदमी अपने घर के सामने गली में गांजा बेच रहा है उक्त सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर थाना प्रभारी कोटा शनिप रात्रे हमराह स्टॉफ़ और गवाहों के साथ मुखबिर के बताए जगह पर जाकर पूरी टीम द्वारा घेराबंदी कर रेड करने पर एक आदमी को पकड़ा गया ,नाम पता पूछने पर अपना नाम रमेश दुबे पिता स्व जमुना प्रसाद52वर्ष पता मस्जिद पारा कोटा थाना कोटा होना बताया जिसके पास एक काले रंग के पॉलीथिन में रखे समान के बारे मे पूछने पर गांजा बेचना बताया जिसे तौल करने पर 500 ग्राम होना पाया गया जिसकी कीमत करीब 5 हजार रुपये तथा बिक्री रकम 100रुपये नगदी बरामद किया विधिवत कार्यवाही कर उक्त मादक पदार्थ मय बिक्री रकम के जप्त किया गया आरोपी के खिलाफ ndps एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा
गया।।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी शनिप रात्रे के साथ उपनिरीक्षक जागेश्वर राठिया, स उ नि ओंकार प्रसाद बंजारे, आरक्षक असीम भारद्वाज,प्रदीप जायसवाल, गोविंदा ,राजकुमार श्याम ,म आरक्षक पांचों बाई मार्बल का सराहनीय योगदान रहा