नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा
पूरे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। साथ ही दो अलग अलग प्रकरण में मदिरा का अवैध व्यवसाय करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है। पुलिस कप्तान दीपक कुमार झा ने खुलासा किया कि नशे के सौदागरों से भारी मात्रा में नशे का जखीरा बरामद हुआ है। नगदी 89 हजार रूपयों के अलावा करीब 13 लाख रूपयों का सामान बरामद किया गया है।नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस कप्तान दीपक कुमार झा ने बताया कि पुलिस टीम को नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में भारी सफलता मिली है। सीपत और तोरवा थाना पुलिस ने अलग अलग प्रकरण मे 23 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है। जिसका खुलासा करते हुए दीपक कुमार झा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश और सीएसपी के विशेष मार्गदर्शन में शहर के अलग अलग ठिकानों में रणनीति के तहत रेड कार्रवाई की गयी। जरहाभाठा की मिनी बस्ती में मिला नशे का जखीरा।
सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे और साईबर सेल के संयुक्त प्रयास से अलग अलग टीम तैयार कर मिनी बस्ती जरहाभाठा मे चल रहे नशा के अवैध कारोबार पर रणनीति बनाकर संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से जुगनी कुर्रे के कब्जे से 21 नग कप सिरप, 80 नग रेक्सोजेनिक इंजेक्शन 200 नग एविल इंजेक्शन 10 नग डिस्पोवेन,15 नग सिंरिंज बरामद किया गया। मिनी बस्ती जरहाभाठा में ही पुलिस टीम ने गोदावरी पात्रे के ठिकाने पर धावा बोला। ठिकाने से 15 नग मेक्स कोफ सिरप, 20 नग रेक्सोजेनिक एम्पुल, 90 नग एविल इंजेक्शन, 7 डिस्पोवेन के अलावा 8 नग सिरिंज जब्त किया गया है।
मिनी बस्ती से ही एक नाबालिक से 14 नग मैक्सोकोप, 50 नग टेक्सोजेसिक इंपुल,110 नग एविल इंजेक्शन बरामद हुआ है।जबकि मिनी बस्ती के रहने वाले कृष्णा टंडन के ठिकाने 20 नग जब्त हुआ है। पकड़े गए चारो आरोपियों के पास से 4 नग मोबाईल, 4 स्कूटी और एक मोटर सायकल को पुलिस ने कब्जे में लिया है। इसके अलावा एक कार समेत नगद रकम 86,200 रूपयों की बरामदगी हुई है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21,22 का अपराध कायम किया गया है। संयुक्त टीम ने कार्रवाई की और पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर और सिविल लाइन पुलिस की एक अन्य टीम ने छापामार कार्रवाई कर मनोज कोशले के पास से 1000 नग नाइट्रोशन नशीली टेबलेट और नगदी 1950 रूपए जब्त किए है। इसके अलावा एक नाबालिग से 16 नग मैक्सकोप नशीली सिरप के अलावा 1600 रूपए बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 21,22 का अपराध दर्ज किया गया है।
शराब कोचियों के खिलाफ कार्रवाई
सीपत थाना–गांजा बरामद
27 नवम्बर को थाना सीपत में पुलिस कार्रवाई में कृष्ण कुमार पवार निवासी शिकारीपारा मटियारी के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। इसी तरह तोरवा पुलिस ने 27 नवम्बर को ही कार्रवाई कर दिनेश दमाहे, सूरज सिंह, अजय चक्रवर्ती के संयुक्त कब्जे से 22 किलो 300 ग्राम गांजा की बरामदगी हुई है। आरोपियों के पास से नगदी रकम 7000 रूपए, , 8 नग मोबाईल और एक कार को जब्त किया गया है।पुलिस कप्तान झा ने बताया कि नशे के विरूद्ध चलाए गए सक्रिय अभियान मे पिचले 2 दिनों मे पुलिस टीम ने 14 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की है। पकड़े गए गए आरोपियों में तीन नाबालिग भी शामिल है।