08 क्विंटल अवैध कबाड, एक छोटा हाथी वाहन जप्त अवैध कबाड पर पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर-बिलासपुर में बढ़ रहे अवैध कबाड़ के कारोबार पर पुलिस ने नकेल कसते हुए अवैध कबाड़ से भरी गाड़ी और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।थाना हिर्री से मिली जानकारी के अनुसार जिला बिलासपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के द्वारा अवैध गतिविधियों में अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिए गए हैं जिसके तारतम्य में हिर्री पुलिस को दिनांक 21.01.2022 को जरिये मुखबीर ने मोबाईल फोन से सूचना दी की बिल्हा मोड में छोटा हाथी क्रमांक ओडी 15 4425 में अवैध कबाड भरा हुआ है।

इस सूचना को श्रीमान अति.पु.अ.(ग्रामीण) रोहित कुमार झा, अति.पु.अ. गरिमा द्विवेदी को दी गई जिनके मागर्दशन पर बिल्हा मोड में जाकर तस्दीक किया जो छोटा हाथी क्रमांक ओडी 15 4425 में कबाड से भरी हुई गाडी मिली जिसमे 01 ब्यक्ति मिला जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम संदीप कुमार यादव पिता विमल कुमार यादव उम्र 30 साल साकिन डबरापारा डाक बंगला कोटा को रहने वाला बताया जिसके कब्जे में अवैध कबाड मिला । चोरी के माकुल संदेह होने पर संदीप कुमार यादव के कब्जे से कबाड समान से भरी छोटा हाथी में गाडी का पट्टा, नट बोल्ट एवं गाडी का पुराना पार्ट्स तथा पुराना चादर लगभग 08 क्विंटल बजनी कबाड समान जप्त किये आरोपी का कृत्य धारा 41 (1-4) जाफौ/379 भादवि का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर इस्तगासा तैयार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button