साईलेंसर चोर गिरोह पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मारूती ईको वाहन के सायलेंसर चोर गिरोह का खुलासा

बिलासपुर-बिलासपुर शहर में घूम घूम कर इको गाड़ियों से साइलेंसर चोरी की घटना को अंजाम देने गिरोह का सिविल लाइन पुलिस ने किया खुलासा।इस गिरोह में पुलिस ने तीन लोगों के साथ एक अपचारी बालक को भी हिरासत में लिया गया है।वही इनके पास से चोरी किये गए साइलेंसर भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।ये सभी लोग मैकेनिक का काम करते है।सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इको वाहन के सायलेंसर में मौजूद महंगे धातु पैलेडियम की तस्करी करने के उद्देश्य से चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

बिलासपुर जिले के क्षेत्रों में लगातार हो रहे इको एवं अन्य वाहन के साईलेन्सर चोरी हो रहा था जिसके लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथुर के द्वारा क्षेत्र में हो रहे चोरीयों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिया गया था जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन बिलासपुर श्रीमति मंजु लता बाज के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी शनिप रात्रे सिविल लाईन के आदेश पर संपत्ति संबंधी अपराधों के निराकरण एवं धरपकड हेतु टीम तैयार किया गया था।उक्त टीम को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ कि रामायण चौक चांटीडीह निवासी मोह. इमरान उर्फ गोल्डी के द्वारा मारूती इक्को वाहन की साईलेंसर को चोरी कर बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है।

कि सूचना पर तत्काल गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोह0 इमरान उर्फ गोल्डी खान को घेराबंदी कर पकडकर हिरासत में लेकर कडाई से पुछताछ किया गया जो बताया कि वह लगभग 1 वर्ष से अपने अन्य साथी मोह0 इरफान, इमरान खान एवं एक विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर,800 मारुति कार में घुम घुम कर अलग -अलग जगहों से मारूती इक्को वाहन के साईलेंसर को चोरी करना तथा साईलेंसर में लगे महंगे धातु पैलेडियम को निकालकर उचे दामों में बिक्री करने के लिये ग्राहक तलाशना बताया । उक्त आरोपीगणों एवं विधि से संघर्षरत बालक द्वारा जिले के सिविल लाईन थाना क्षेत्र के अलग अलग 5 जगहों पर एवं सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के 3 जगह एवं कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 जगह, तोरवा थाना क्षेत्र में 1 जगह एवं सकरी थाना क्षेत्र में 1 जगह इस प्रकार बिलासपुर जिले के कुल 12 अलग अलग स्थानों पर इक्को वाहन के साईलेंसर को चोरी करना स्वीकार किये । आरोपीगणों एवं विधि से संघर्षरत बालक की निशांदेही पर चोरी किये गये साईलेंसर को बरामद कराने पर कुल 12 नग मारूती इक्को वाहन का साईलेंसर जुमला किमती 2,50,000 रू0 को बरामद कर जप्त किया गया है। उक्त जप्तशुदा साईलेंसर थाना सिविल लाईन के 1. अप0 क0 709/21 धारा 379 भादवि, 2. अप0 क0 1373/21 धारा 379 भादवि, 3. अप0 क0 1409/21 धारा 379 भादवि, 4. अप0 क0 732/21 धारा 379 भादवि, 5. अप0 क0 702/21 धारा 379 भादवि एवं थाना सिरगिट्टी के 1. अप0 क0 707/21 धारा 379 भादवि, 2. अप0 क0 729/21 धारा 379 भादवि, 3. अप0 क0 738/21 धारा 379 भादवि, थाना सिटी कोतवाली के 1. अप0 क0 187/21 धारा 379 भादवि, 2. अप0 क0 387/21 धारा 379 भादवि, थाना तोरवा के 1. अप0 क0 289/21 धारा 379 भादवि, एवं थाना सकरी के 1. अप0 क0 544/21 धारा 379 भादवि कुल 12 प्रकरणों से संबंधित है एवं थाना सिविल लाईन के इस्त क0 32/21 धारा 41(1-4) जाoफौ0 379 34 भादवि से संबंधीत होना पाया गया है। आरोपीगणों एवं विधि से संघर्षरत बालक से 12 नग इको वाहन का साईलेंसर जप्त कर आरोपीयों एवं विधि से संघर्षरत बालक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाता है।

संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक शनिप रात्रे, उनि0 धर्मेन्द्र वैष्णव, सउनि0 इगेश्वर यादव, राकेश गुप्ता प्रआर0 नरेन्द्र डिक्सेना, प्रआर 505 निर्मल सिंह ठाकुर ,प्रआर 696 निर्मल घोष आरक्षक सरफराज खान, विकास यादव, मनोज बघेल, धिरेन्द्र सिंह तोमर, देवेन्द्र दुबे, सरकंडा से आर0 विवेक राय, सत्य कुमार पाटले का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button