कोरोना की वापसी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर.. मास्क नहीं लगाने वालों पर हुई चलानी कार्रवाई शुरू
बिलासपुर-कोरोना वैश्विक महामारी के एक बार फिर बढ़ते कहर को देखते हुए जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा लापरवाही बरतने और बिना मास्क के घूमने वालों पर चलानी कार्रवाई की जा रही है..
कोरोनावायरस एक महामारी का नया स्टैंड एक बार फिर पूरी दुनिया में अपना हाहाकार मचा रहा है.. छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों को सरकार द्वारा अलर्ट पर रखा गया है इसके अलावा छत्तीसगढ़ से सटे हुए राज्यों के कुछ स्थानों पर नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन भी लगना शुरू हो गया है..
जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में प्रशासन ने एक बार फिर अपनी व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली है.. बिलासपुर पुलिस के द्वारा लापरवाही बरतने और मास्क नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई का सिलसिला शुरू कर दिया गया है।गुरुवार को बिलासपुर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत आने वाले सत्यम चौक पर पुलिस द्वारा बिना मास्क के घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई तथा कार्रवाई के बाद उन्हें मास्क भी दिया गया।।कार्रवाई में लगे पुलिस अधिकारी ने बताया कि.. उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद एक बार फिर कोरोनावायरस महामारी को लेकर जागरूकता के साथ सतर्कता बरतने की हिदायत लोगों को दी जा रही है और बिना मास्क लगाने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर का चालानी कार्रवाई भी की जा रही है।।