प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शहर की पुलिस अलर्ट…..होटल लॉज और किरायेदारों की जा रही जांच…..

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 मार्च को आगमन हो रहा है। देश के प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए बिलासपुर पुलिस हाई अलर्ट में नजर आ रही है।देश के प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व पूरे जिले और शहर भर में आने जाने वाले के ऊपर नजर रखी जा रही है।वही इनकी गतिविधियों पर भी नजर बनाए रखे हुए है।इसी क्रम में पुलिस विभाग के द्वारा सभी थाना पुलिस और अपने थाने क्षेत्र में गहन पूछताछ और चेकिंग किया जा रहा है।इस पूरी कार्रवाई में पुलिस के द्वारा दिगर प्रांत पश्चिम बंगाल, कोलकाता ,उत्तर प्रदेश, बिहार ,मध्य प्रदेश ,से आकर फल ठेला, नारियल ठेला, गुपचुप ठेला, फेरी करने वालों, किराए में रहने वालों की तस्दीक किया गया।जहां इन सबका मुसाफिर दर्ज किया गया फिंगरप्रिंट लिया गया आई सी जे एस पोर्टल से आपराधिक रिकार्ड देखा गया, एस एस रोल जारी किया गया आधार कार्ड चेक किया गया।

सुरक्षा के दृष्टि से प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस कोई चुक नहीं हो इसके लिए कमर कसते हुए हर संभव से संभव और संदेहियों की भी जानकारी जुटा रही है।वही बाहर से आए हुए की जानकारी होने पर उन्हें तत्काल थाना तलब कर उनकी पूरी जानकारी भी ली जा रही है।

Related Articles

Back to top button