मरहिमाता हत्या के 3 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,जंगल में खाना बनाने के दौरान हुआ था विवाद
बिलासपुर कोटा क्षेत्र के मरहिमाता में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने अथक प्रयास कर जंगल मे मिले एक पर्ची के टुकड़े से आरोपियो की पहचान कर तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है.. जबकि मामले में 2 महिलाओ सहित 5 आरोपी अभी भी फरार है.. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है..
बीते 21 फरवरी 2021 को जरहाभाठा मिनी बस्ती निवासी सर्वेश मनहर, करन रात्रे सहित अन्य लोग मरहिमाता दर्शन करने व पिकनिक मनाने गया था.. जंगल मे खाना बनाने के दौरान पास ही खाना बना रहे युवको से विवाद हो गया.. दोनों पक्षो में मारपीट होने के बाद मामला शांत हो गया.. कुछ देर बाद युवक एक राय होकर करन रात्रे की लोहे के केवचा व लाठी से पिटाई कर दिए जिसके बाद करन जमीन में गिर गया,और घटना के बाद हमलावर भाग गए.. पुलिस को रात 8 बजे सूचना मिली,जिसके बाद मौके में साक्ष्य तलाश करना प्रारम्भ किया गया.. पुलिस को एक रसीद का टुकड़ा मिला। इसके बाद पुलिस ने मंदिर में कटे रसीदों की कापी से टुकड़े का मिलान किया गया.. इसमें जंगल मे मिला टुकड़ा पेंड्रा क्षेत्र के ग्राम डोंगरिया के नकुलचंद के नाम कटा था.. पुलिस ने बिना विलंब के गांव में छापामार कर संदेही से पूछताछ की.. पूछताछ में आरोपियों ने अपने गुनाह कबूल कर लिया.. लगातार पर्यटन स्थल में हो रहे घटनाओं के मद्देनजर बिलासपुर एसपी ने पर्यटन स्थल में निगरानी रखने के निर्देश जारी करते हुए थाना प्रभारियों को चौकसी करने के आदेश जारी किए है।।