
जंगल में खेल रहे जुआ के फड़ में पुलिस का छापा……एक दर्जन जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..
बिलासपुर– पुलिस ने जुआ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जंगल में बावन परी के साथ पैसेका दांव लगाकर हारजीत का खेल रहे एक दर्जन जुआरियों को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां इन जुआरियों के पास से पुलिस ने तास पत्ती और नगद रकम मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद कर जप्त किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेलगहना क्षेत्र में जगह बदल बदल क़र जंगलो में जुआ की महफ़िल की सूचना पुलिस को मिल रही थी।इसी सूचना पर पुलिस ने मुखबिर को लगाकर इनकी जानकारी ले रही थी।मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरहा के जंगल में जुआ की महफ़िल बैठी है।इस सूचना पर थाना प्रभारी कोटा प्रशिक्षु आईपीएस सुमित धोत्रे के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर सूचना पर रेड कार्रवाई कर ग्राम नवाडीह सिलपहरी के सिरहा जंगल के पास 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का जीत हार दाँव लगाकर जुआ खिलाते व खेलते हुए पाए जाने पर आरोपियों 1- मो.इब्राहीम उ्फ सोनू पिता मो, साकिर उम्र 30 वर्ष साकिन कृष्णनगर वेलगहना चौकी वेलगहना जिला विलासपुर
2- संदीप उर्फ चिंटू प्रजापति पिता जगउराम प्रजापति उम्र 40 वर्ष साकिन डिपरापारा बेलगहना चौकी बेलगहना
3- बलराम सिंह पिता ईश्वर सिंह कंवर उम्र 32 वर्ष साकिन सिलहपरी चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर
4-तारन दिलहरे पिता मानसिंह दिलहरे उम्र 28 वर्ष साकिन इंदिराआवास करहीकछार चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर
5- परमानंद दास मानिकपुरी पिता गजानंद दास मानिकपुरी उग्र 29 वर्ष साकिन केन्दाडांड चौकी बेलगहना जिला विलासपुर,
6-प्रदीप प्रजापति उर्फ पिन्टू पिता जगउराम प्रजापति उम्र 42 वर्ष साकिन डिपरापारा बेलगहना चौकी बेलगहना
7- सुरेन्द्र कुमार उरेती पिता उरईसिंह उरेती उ्र 30 वर्ष साकिन बरभाठा भेलवाटीकरी चौकी बेलगहना
8- संतोष जैन पिता शिवप्रसाद जैन उम्र 45 वर्ष साकिन नवाडीह सिलपहरी चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर
9- मनीष कुमार कुर्रे पिता राधेलाल कुर्रे उम्र 30 वर्ष साकिन करहीकछार चौकी बेलगहना जिला विलासपुर
10- रितेश पटेल उर्फ राजू पिता कलितराम पटेल उम्र 25 वर्ष साकिन करहीकछार चौकी बेलगहना जिला विलासपुर
11- अंसार अंसारी पिता मो निसार उम्र 34 वर्ष निवासी पंडरापथरा,
12- राजू पटेल पिता सुखीराम पटेल उम्र 36 वर्ष निवासी कोनचरा के सयुंक्त कब्जे से नगदी रकम 13020 रू, 8 नग मोबाइल, 5 नग मोटर सायकिल को विधिवत जप्त कर आरोपिया के विरूद्ध धारा 3(2) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 व 112 BNS की कार्रवाई करते हुये उपरोक्त आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।इन सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त कार्रवाई में प्रशिक्षु भा. पु. से. सुमित धोत्रे थाना प्रभारी कोटा, उप निरीक्षक भावेश शेंडे चौकी प्रभारी बेलगहना, ASi मोतीलाल सूर्यवंशी, प्रआर गजेंद्र सिंह राजपूत,आरक्षक ईश्वर नेताम, आर विजेंद्र कोल, आरक्षक महादेव कुजूर, अखिलेश पारकर, विनोद यादव, प्रियांशी तिग्गा, नरेश पोर्ते, देवानंद चंद्राकर, कृष्ण बिँझवार की सराहनीय भूमिका रही।
*