चाकू दिखाकर आने जाने वाले लोगो को डरा रहे चाकूबाज को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार

बिलासपुर- दिन दहाड़े सड़क में खड़े होकर आने जाने वाले लोगो को चाकू दिखाकर लोगो को डरा धमका रहे चाकू बाज को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर उसके पास से चाकू बरामद कर हिरासत में ले लिया।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 09/03/22 को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि मोह. सुल्तान नामक व्यकित् करबला चौक के पास अपने पास चाकू रखा है और आने जाने वाले लोगो को चाकू दिखाकर लहराकर डरा . धमका रहा हैं जिससे लोगो मे भय व्याप्त है कि सूचना पर हमराह स्टाफ पेट्रोलिंग एवं गवाहो को साथ लेकर रवाना होकर करबला चौक गया जहां पर एक व्यक्ति हाथ मे चाकू लिए लहराते मिला जिसे दौडाकर घेरा बंदी कर पकड़े जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम मोह. सुल्तान पिता मोहम्मद मस्तान उम्र 23 साल निवासी करबला चौक कुम्हारपारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर का रहने वाला बताया जिसके पास एक लोहे का चाकू मिला जिसको रखने के संबंध मे मोह. सुल्तान पिता मोह. मस्तान उम्र 23 साल निवासी करबला चौक कुम्हारपारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर को धारा 91 जाफौ. का नोटिस दिया जाकर दस्तावेज प्रस्तूत करने बोला गया जो मोह. सुल्तान के द्वारा उक्त चाकू को रखने के संबंध मे कोई भी दस्तावेज नही होना बताया।

तथा नोटिस मे कोई दस्तावेज नही होना लेख कर दिया जिससे मोह. सुल्तान के कब्जे से मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी मोह. सुल्तान का यह कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी मोह. सुल्तान पिता मोह. मस्तान उम्र 23 साल निवासी करबला चौक कुम्हारपारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर को गिरफतार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

प्रकरण की कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य, उप निरी. मनीष कांत, आर. गोकूल जांगडे, रंजित खरे, अनिल डे, आशीष कुर्रे की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button