घर व दुकान से चोरी के मामले में पुलिस ने एक चोर को किया गिरिफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक चोर को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।वही पुलिस ने चोर के पास चोरी का माल भी बरामद कर जप्त किया।
सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जयप्रकाश शर्मा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02.10.2022 को रात्रि करीब 08:00 बजे अपनी दुकान बंद कर 11:00 बजे अपने काम पर चला गया था घर में प्रार्थी की पत्नि एवं बेटा खाना खाकर सो गये थे दिनांक 03.10.2022 को सुबह करीब 07:00 बजे जब प्रार्थी काम से वापस आया तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और घर से 02 नग घरेलू गैस सिलेण्डर, टुल्लू पंप तथा पंचर दुकान से जैक, हथौडा, 05 लीटर डीजल एवं ओप्पो कंपनी का मोबाईल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था रिपोर्ट पर थाना सरकण्डा में अपराध क्रमांक 1104 / 2022 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया । इसकी सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा स्नेहिल साहू को दी गई जिस पर तत्काल अज्ञात आरोपी की पता तलाश कर धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा श्री उत्तम कुमार साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर की जा रही थी। जो पता तलाश दौरान संदेह के आधार पर संदेही राजा साहू उर्फ रविशंकर साहू पिता रामचरण साहू उम्र 22 साल निवासी सोनगंगा चाल देवनंदन नगर सरकंडा बिलासपुर को पकडकर पूछताछ किया गया जो पूछताछ में जुर्म करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से 02 नग गैस सिलेण्डर हथौडा, जैक ,मोबाईल जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफतार कर रिमांड पर भेजा गया है प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी श्री उत्तम कुमार साहू, प्र.आर. अरविंद सिंह ,विकास सेंगर, प्रमोद सिंह आरक्षक अशफाक अली, अविनाश कश्यप, सोनू पाल, राहुल सिंह मनीष वाल्मिक , भागवत चंद्राकर, मुकेश शर्मा, शिव जोगी की अहम भूमिका रही।