चोरी के माल के साथ महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार,बड़ी मात्रा में चांदी की पायल बरामद

बिलासपुर–बिलासपुर की कोनी पुलिस ने चोरी के माल के साथ एक महिला को पकड़ने में सफलता पाई है।जहा पर आरोपी महिला के पास से बड़ी मात्रा में चांदी की पायल बरामद किया गया।कोनी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक-24/04/2023 को आर.1171 प्रकाश तिवारी को मुखबिर से सूचना मिला कि एक महिला चोरी के चांदी के जेवर अपने कब्जे में रखकर बिक्री हेतु गतौरी तालाब के पास ग्राहक तलाश कर रही है।

इस सूचना पर तस्दीक हेतु प्र.आर.अजय चौरसिया, हमराह स्टाफ एवं गवाहों के रवाना होकर मुखबिर के बताये अनुसार दबिश देकर एक महिला को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया।नाम पूछने पर टाल मटोल करने लगी, कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम पुन्नी बाई निवासी-कस्तूरबा नगर, थाना सिविल लाईन की रहने वाली बताई, जिसके कब्जे से एक नीले रंग के बैग में 38 नग चांदी के पायल तथा आरोपियॉ के निशानदेही पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के रवाना होकर आरोपियॉ के कस्तूरबा नगर में स्थित मकान के कमरा से 40 नग चांदी के पायल जुमला 78 नग पायल, वजनी 8 किलो जुमला कीमती 5,60,000/- रूपये रखा मिला, पूछताछ पर उक्त पायल को आज से लगभग 5-6 माह पूर्व उडिसा से चोरी करना बताई, आरोपीयॉ पुन्नी बाई का कृत्य अपराध धारा-41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

विशेष योगदान:-उपनिरीक्षक प्रसाद सिन्हा, प्र.आर.अजय चौरसिया, आर.प्रकाश तिवारी, महादेव कुजुर, समारु लकड़ा, म.आर.शारदा कतलम, सुरेखा कुर्रे, आर. विनीत कोसले सूरज कुर्रे।

Related Articles

Back to top button