आटो चालक से लूट के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

बिलासपुर –बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में ऑटो चालक से रात को एक युवती और दो युवक ने लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे।जिसके बाद सरकंडा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले एक युवती और दो आरोपी युवक की गिरिफ्तारी कर लूट का माल बरामद कर लिया गया।

सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 20.06.2022 को प्रार्थी विशाल ठाकुर निवासी बसोड मोहल्ला श्याम नगर लिगियाडीह थाना सरकंडा स्वयं का ऑटो चलाता हैं जो मोपका चौक से सवारी छोडकर रात्रि करीब 10.30 बजे अपने ऑटो लेकर अपने घर जा रहा था साथ में दोस्त शिव शंकर भी था जो वसंत विहार चौक के पास पहुंचा था काली ऊर्फ प्रकाश पटेल पिता रामावतार पटेल उम्र 25 वर्ष सा० सब्जी मंडी चांटीडीह थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छ0ग0, अपने साथी गोलू ऊर्फ राधे गंधर्व पिता स्वं भगउ गंधर्व उम्र 30 वर्ष सा0 देवन चाल मरघट के सामने चांटीडीह थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छ0ग०, तथा एक महिला जो सवारी के रूप में शनिचरी बाजार चांटीडीह चलने के लिये बोले तब प्रार्थी द्वारा बोला कि शनिचरी बाजार का 100/ रुपये किराया लगेगा, तो वह बोले ठीक है चलो पहुंचा दो बोलकर प्रार्थी के ऑटो में बैठ गये फिर मैं उनको छोडने शनिचरी बाजार चला गया, शनिचरी बाजार पहुंचने के बाद किराया मांगा तो 500/- रूपये का नोट दे रहे थे तो प्रार्थी बोला कि मेरे पास 500/ रूपये का चिल्हर नहीं है कहने पर चखना दुकान की ओर चिल्हर दूंगा कहकर प्रार्थी बुला ले गये और चिल्हर लेने की बात को लेकर प्रार्थी को गाली गलौच करने लगे प्रार्थी मना किया तो काली अपने साथी के साथ मिलकर प्रार्थी गंदी गंदी गाली देने लगा व जान से मारने की धमकी देते हुये वहीं पास पडे डण्डा उठाकर प्रार्थी के साथ मारपीट करने लगे एवं एक मोबाईल ओप्पों कंपनी का जिस 860733057039229 हैं एवं 1000 रू नगदी रकम को लुट लिये मामले की गंभीरता को देखते हुये इसकी सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर (भा.पु.से.).तत्काल आरोपियों की पता तलाश कर धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा हरिशचंद्र टाण्डेकर के नेतृत्व में टीम तैयार कर पता तलाश में जुट गई जो टीम द्वारा लगातार पता तलाश कर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार किया जो महिला आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाईल एंव आरोपी काली उर्फ प्रकाश पटेल तथा गोलू उर्फ राधे गंधर्व के कब्जे से लूटी गई रकम 500-500 रूपये बरामद किया गया आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी हरिशचंद्र टाण्डेकर, सउनि. रमेश कुमार साहू, म.प्र. आर. सुनीता अजगल्ले आरक्षक गोवर्धन शर्मा, सत्येन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button